मेरठ, दिसम्बर 25 -- बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा की गई निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को मेरठ की सड़कों पर भारी आक्रोश देखने को मिला। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भारत माता चौक (बेगमपुल) पर एकत्र होकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विहिप के प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर ने बताया कि दीपू चंद्र दास ने केवल इतना कहा था कि सभी भगवान अलग-अलग नामों से एक ही हैं। इस बयान पर कट्टरपंथियों ने उसे जिंदा जला दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस संरक्षण में होने के बावजूद युवक को भीड़ के हवाले कर देना बांग्लादेश प्रशासन की मिलीभगत को दर्शाता है। राजकुमार डूंगर ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है, मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और ...