हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, दिसम्बर 23 -- बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या की कई लोगों ने निंदा की है। अब इस हत्या के खिलाफ नेपाल के विरोटनगर में विरोध मार्च निकाला गया है। यहां विश्व हिंदू परिषद युवा विभाग के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। विराटनगर के पंचमुखी मंदिर प्रांगण से निकली इस विरोध मार्च में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। इनके हाथों में तख्तियां थीं और उसपर कई तरह के स्लोगन लिखे थे। विरोध मार्च के दौरान युवाओं ने बांग्लादेश में हिन्दूओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की। नेपाल में प्रदर्शन कर रहे लोगों के हाथों में जो तख्तियां थीं उसपर लिखा था, कृपया बांग्लादेश के हिंदुओं को बचाएं और रोहिंग्या मुस्लिम भगाओ देश बचाओ। आपको बता दें कि बांग्लादेश के बलुका में ईशनिंदा के आरो...