शामली, दिसम्बर 23 -- बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला कार्यालय से शिव चौक तक विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों ने असामाजिक तत्व, प्रशासनिक निष्क्रियता और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की। विहिप कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हालिया सत्ता परिवर्तन के बाद असामाजिक गतिविधियों में वृद्धि हुई है, जिनका निशाना विशेष रूप से हिंदू समाज बन रहा है। मंदिरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, महिलाओं, संपत्तियों, शासकीय कर्मचारियों एवं पत्रकारों पर हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने गत सप्ताह बांग्लादेश के मेमनसिंह जिले के भालुका क्षेत्र में हुई घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि एक श्रमिक दीपू दास ...