किशनगंज, दिसम्बर 26 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में ठाकुरगंज नगर भाजपा ने शुक्रवार को भातडाला चौक पर बांग्लादेश के अंतरिम शासनाध्यक्ष मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका। इस दौरान भाजपाइयों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए भारत सरकार से बांग्लादेश में हो रहे हिंदू समुदाय पर अत्याचार पर रोक लगाने की मांग की। भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री चंद्रकांत गौतम ने किया। नेताओं ने कहा कि बांग्लादेश में विगत कुछ महीनों से हिंदू समुदाय पर योजनाबद्ध तरीके से अत्याचार, उत्पीड़न और निर्दोषों की हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं, जो चिंताजनक और निंदनीय हैं। भारत सरकार को इस पर कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप करना चाहिए...