बांका, दिसम्बर 21 -- बांका, नगर प्रतिनिधि -: शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बांका के नगर इकाई के नेतृत्व मे दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ एक आक्रोश मार्च निकाला गया। इसका उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे लगातार अत्याचार के विरोध में मशाल यात्रा सह आक्रोश मार्च का आयोजन करना था। यह मार्च शहर के विजयनगर चौक से प्रारंभ होकर गांधी चौक तक निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में अभाविप कार्यकर्ता, छात्र और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी के माध्यम से अपना आक्रोश व्यक्त किया। ज्ञात हो कि, बीते दिनों बांग्लादेश में भीड़ ने हिंदू समुदाय एक व्यक्ति को निशाना बनाकर उसके साथ बर्बरता करते हुए उसे जला दिया गया। जिससे देश के अलग-अलग हिस्सों मैं आक्रोश ...