गिरडीह, दिसम्बर 26 -- गिरिडीह। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने गुरूवार को शहर में आक्रोश प्रदर्शन किया। विहिप व बजरंग दल के लोग झंडा मैदान में एकत्रित हुए। यहां से हाथों में मशाल लेकर जुलूस की शक्ल में निकले। बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए टावर चौक पहुंचे। यहां बांग्लादेश की युनूस सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में बार-बार चुन-चुन कर हिन्दू परिवार को निशान बनाया जा रहा है। अभी हाल में ही एक हिन्दू परिवार के दीपु दास की निर्मम हत्या की गयी। जिससे पूरे भारत देश में आक्रोश है। कहा कि इस घटना से साफ पता चलता है बांग्लादेश में एक भी अल्पसंख्यक हिन्दू परिवार सुरक्षित नहीं है। वक्ताओं ने कहा कि यह हत्या एक हिन्दू व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे हिन्दू समा...