नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे चुनावी रोल के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के कथित वोट चोरी के खिलाफ कैंपेन का समर्थन करते हुए कहा कि SIR लोकतांत्रिक अधिकारों को सीमित करने की साज़िश है। इसके अलावा, उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमलों का भी मुद्दा उठाया और कहा कि इसने देश को चिंतित कर दिया है। CWC मीटिंग में अपने शुरुआती भाषण में खरगे ने कहा, "आज SIR एक गंभीर चिंता का विषय है। यह लोकतांत्रिक अधिकारों को सीमित करने की एक सोची-समझी साजिश है। राहुल जी ने तथ्यों और उदाहरणों के साथ देश के सामने 'वोट चोरी' के सबूत बार-बार पेश किए हैं।" उन्होंने...