घाटशिला, दिसम्बर 25 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले एवं अत्याचार के विरोध और हिंदू युवक की हत्या के विरोध में जादूगोड़ा के विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने जादूगोड़ा मोड़ चौक से नवरंग मार्केट बाजार तक विशाल रैली निकाली। रैली में लगातार बांग्लादेश के विरोध में आवाज भी उठाई गई। इस अवसर पर जादूगोड़ा के हनुमान भक्त अखाड़ा समिति तिरिल घूटू, राम जानकी मंदिर की सेवा समिति रामनगर, दुर्गा वाहिनी की महिला सदस्य, मां दुर्गा अखंड अखाड़ा समिति जादूगोड़ा मोड़ के कई सदस्य इस विशाल रैली में शामिल हुए। सभी हाथों में भगवा फीता लगाकर चल रहे थे। भारत माता की जय, श्री राम की जय के नारा से पूरा जादूगोड़ा गूंज उठा। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह ने बांग्लादेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदू पर अत्याचार तुरंत बंद करें, नहीं त...