प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- बांग्लादेश में हिंदू दीप चंद्र दास की हत्या और हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हिंदू जनजागृति समिति के सदस्यों ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह तथा बांग्लादेश उच्चायुक्त को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा। हिंदू-विरोधी हिंसा रोकने के लिए भारत सरकार से बांग्लादेश पर आर्थिक, व्यापारिक व राजनैतिक प्रतिबंध लगाने की मांग की गई। साथ ही बांग्लादेश के आतंकवादी एवं कट्टरपंथी गुटों के विरुद्ध कठोर सैन्य कार्रवाई की मांग भी की। ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता केके तिवारी, गोविन्द मिश्र, जीतेन्द्र मिश्र, डॉ. केके केसरवानी, डॉ. अभिषेक केसरवानी व देवेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...