देहरादून, दिसम्बर 27 -- दून के बुद्धाचौक पर शनिवार को शिव सेना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री यूनुस खान का पुतला दहन किया। इस दौरान डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए ज्ञापन प्रेषित किया गया। प्रदर्शन में शामिल शिवसेना प्रदेश प्रमुख कुलभूषण राणा, जिला प्रमुख रवि गैरोला ने कहा कि शिवसेना प्रत्येक जिले में बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन कर रही है। प्रदेश उप प्रमुख सौरभ नेगी ने कहा कि बांग्लादेशी हिंदुओं को देश में शरण दी जाए और देश में अवैध रुप से रह रहे घुसपैठिए बांग्लादेशियों को देश से बाहर किया जाए। मौके पर प्रदेश संगठन सचिव मुकेश कुमार रावत, प्रदेश सचिव नन्द किशोर मिश्रा, प्रदेश सचिव कृष्ण गुप्ता, प्रदेश आईटी सेल सचिव सूरज रावत, प्रदेश संगठन सचिव कमल शर्मा, प्रदेश मीड...