मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- बदायूं सांसद आदित्य यादव शनिवार को डीसीबी के पूर्व चेयरमैन डा. रामकुमार यादव के आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने पदाधिकारियों से वार्ता की और कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से सरकार का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है। भाजपा सरकार ब्राह्मणों को अनदेखा कर रही है, जबकि पीडीए ब्राह्मणों को पूरा सम्मान दे रही है। सांसद आदित्य यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ब्राह्मणों को अनदेखा व प्रताड़ित करना सिर्फ ट्रेलर है, अगर ऐसा ही चलता रहा तो आगे वह और प्रताड़ित होंगे। सपा ने ही ब्राह्मण समाज की आवाज उठाई है। सांसद ने कफ सीरप पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर दोषियों के खिलार्फ कार्रवाई नहीं होती है तो इस मामले में भाजपा लिप्त समझी जाएगी। भाजपा को कुछ निर्णय लेने चाहिए, लेकिन वह दोहरे चरित्र का उजागर...