हापुड़, दिसम्बर 26 -- हापुड़, संवाददाता। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरूवार को विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर कई सामाजिक, धार्मिक, व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने नगर में पैदल मार्च निकाला। फ्री गंज रोड स्थित देवी मंदिर से पैदल मार्च शुरू होकर अतरपुरा चौपला स्थित डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पहुंचा। जहां उन्होंने जिहादी मानसिकता का नारेबाजी कर पुतला फूंका। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर गुरूवार को सुबह 10 बजे से फ्री गंज रोड स्थित देवी मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद के अलावा बजरंग दल एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों का पहुंचना शुरू हुआ। सुबह 11 बजे के बाद पैदल मार्च शुरू हो गया। जिसमें शामिल लोग जय श्री राम के उद्धोष करते हुए मार्च में भाग ले रहे थे। हाथों में बांग...