लखीसराय, दिसम्बर 27 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे कथित अमानवीय अत्याचार, हिंसा और मानवाधिकार हनन के विरोध में आज लखीसराय में एक विशाल आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च विद्यापीठ चौक से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बाजार समिति परिसर तक पहुंचा। मार्च में हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, समाजसेवी संगठन तथा हिंदू समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए। सभी ने शांतिपूर्ण ढंग से विरोध दर्ज कराते हुए पीड़ित हिंदू भाइयों-बहनों के प्रति एकजुटता का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक कुमार सिंह ने की। मार्च के दौरान प्रतिभागियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध नारेबाजी की और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस विषय में संज्ञान ले...