चाईबासा, दिसम्बर 25 -- गुवा, संवाददाता। बड़ाजामदा बस स्टैंड पर गुरुवार को बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, विश्व हिंदू परिषद एवं हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में एक विशाल रैली निकाली। रैली के दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया तथा जोरदार नारेबाजी की। यह रैली विशेष रूप से बांग्लादेश के मयमन सिंह स्थित एक कपड़ा कारखाने में काम करने वाले मजदूर दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में निकाली गई। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और वहां की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। मौके पर पूर्व जिला पार्षद शंभू हाजरा, राहुल निषाद, कन्हैया साव, प्रफुल्ल महाकुड़, अनीश ठक्कर, आदित्...