कटिहार, दिसम्बर 25 -- समेली,एक संवाददाता समेली प्रखंड के डूमर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला। मार्च पोठिया रोड से शुरू होकर डूमर चौक पहुंचा। जहां बांग्लादेश सरकार के प्रतिनिधि का पुतला दहन किया गया। आक्रोश मार्च में सैकड़ों की संख्या में संघ के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार खूनी है, हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो जैसे नारे लगाए और वहां रह रहे हिंदू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मामले में हस्तक्षेप कर ठोस कदम उठाने की अपील की गई।मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह श्याम देव राय , बजरंग दल के प्रखंड संयोजक जोशी यादव, विश्व हिंद...