बाराबंकी, दिसम्बर 26 -- रामनगर। बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर से जुलूस निकालते हुए बांग्लादेश का पुतला दहन किया और नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल दीक्षित, महामंत्री सुरेश मिश्रा व अधिवक्ता आनंद सिंह, राम चंद्र शुक्ला ने कहा कि वकील समाज अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज उठाता रहा है और आगे भी मजबूती से खड़ा रहेगा। इस मौके पर शिव कुमार सिंह, सुरेश त्रिपाठी, कमल तिवारी, अशोक कुमार, अनिल वर्मा, सतीश शुक्ला, तेज बहादुर, प्रदीप कुमार, कासिम, कुलदीप, अनिल शुक्ला, गौरी शंकर, गौरव मिश्रा, लवकेश, राम कुमार सोनी सहित बड़ी संख...