बदायूं, दिसम्बर 26 -- अलापुर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल अलापुर इकाई द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में नगर में विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश का पुतला बनाकर नगर में घुमाया और जूते-चप्पलों से प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन के उपरांत सभी कार्यकर्ता अलापुर थाने पहुंचे, जहां राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक को सौंप कर सरकार से हस्तक्षेप की मांग की। इस मौके पर विकास सनातनी, अंकेश सनातनी, अतुल सनातनी, सूरज सनातनी, अनमोल सनातनी, शिवम सनातनी, रिजोला, अजय सनातनी, रिंकू सनातनी, ओमेंद्र सनातनी सहित बड़ी संख्या में अलापुर के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...