नवादा, दिसम्बर 28 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही निरंतर हिंसा और बर्बरता के विरोध में छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह जुलूस साहेब कोठी मंदिर प्रांगण से निकाला गया, जिसकी अगुवाई संस्थान के अध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा ने की। आक्रोशपूर्ण विरोध जुलूस के क्रम में संस्था के सचिव जितेंद्र प्रताप जीतू ने कहा कि हाल ही में बांग्लादेश में दलित हिंदू दीपू चंद्र दास को कट्टरपंथियों द्वारा जिंदा जलाकर मार देने की हृदयविदारक घटना सामने आई है। दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद 29 वर्षीय अमृत मंडल की हत्या भी कट्टरपंथियों की बढ़ती हिमाकत का प्रमाण है। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां की मोहम्मद यूनुस सरकार कट्टरपंथियों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संर...