लखनऊ, जनवरी 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर लगातार बढ़ते हमलों, मंदिरों को निशाना बनाए जाने, महिलाओं और बच्चों के साथ हो रही अमानवीय बर्बरता तथा भय के माहौल में कराए जा रहे जबरन पलायन के विरोध में रविवार को आम आदमी पार्टी ने यूपी के सभी जिलों में प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। इस व्यापक आंदोलन के माध्यम से पार्टी ने केंद्र सरकार की शर्मनाक चुप्पी और पूरी तरह विफल विदेश नीति के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए स्पष्ट किया कि हिंदुओं के खून पर खामोशी अब स्वीकार नहीं की जाएगी। बाद में पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन भी स्थानीय अधिकारियों को दिया। लखनऊ में स्वास्थ्य भवन कैसरबाग में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने बंगलादेश सरकार का पुतला फूंका और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन को रोकने...