हरिद्वार, दिसम्बर 28 -- बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार के गंगा घाट पर दीपदान कर मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पार्षद सूर्यकांत शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दीपू चंद्र दास और अमृत मंडल की निर्मम हत्या पर गहरा दुख जताया। इस दौरान मां गंगा में सैकड़ों दीप प्रवाहित किए गए। बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप की मांग की। इस कार्यक्रम में अभिनव जमदग्नि, सूरज शर्मा, विशाल गौड़, पंकज जोशी, प्रमोद पाल, शोभित गुप्ता, सोनू सैनी, राजा कश्यप, श्रेष्ठ गौड़, आर्यन धस्माना, निकुंज गौड़, वंश गौड़, तनिष्क गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...