शामली, दिसम्बर 25 -- अखिल भारतीय अग्रवाल समाज रजिस्टर्ड ट्रस्ट द्वारा बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे निरंतर अत्याचार, अमानवीय हिंसा एवं निर्मम हत्याओं के विरोध में एक शांतिपूर्ण कैंडल श्रद्धांजलि सभा एवं मौन विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। गत बुधवार देर रात्रि शहर के वर्मा मार्केट में एण्क कैंडल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा उन निर्दोष हिंदू भाई-बहनों की स्मृति को समर्पित रही, जो केवल अपने धर्म और पहचान के कारण हिंसा एवं अन्याय का शिकार बनाए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान दिवंगत आत्माओं को कैंडल जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। उपस्थित लोगों ने शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से विश्व समुदाय का ध्यान बांग्लादेश में हो रहे गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों की ओर आकर्षित कि...