नई दिल्ली, अगस्त 24 -- बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार पाकिस्तान से करीबी बढ़ाने में जुटी है। वहीं भारत और बांग्लादेश के संबंधों में खटास आ गई है। 1971 से ही पाकिस्तान से माफी मांगने की शर्त रखने वाला बांग्लादेश अब आतंकवादियों को शह देने वाले देश की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ा रहा है। हास्यास्पद यह है कि अपने लोगों का पेट भरने के लिए दर-दर भीख मांगने वाले पाकिस्तान ने बांग्लादेश के छात्रों को शिक्षा मुहैया करवाने और छात्रवृत्ति देने का वादा किया है। दोनों देशों ने शिक्षा और बिजनेस के क्षेत्र में संबधों को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान-बांग्लादेश नॉलेज कॉरिडोर की शुरुआत की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। पोस्ट के मुताबिक अगले पांच साल में पाकिस्तान में हायर एजुकेशन के लिए बांग्...