अररिया, दिसम्बर 26 -- अररिया, वरीय संवाददाता बांग्लादेश में हिन्दू युवक दीपू दास की बेरहमी से हत्या व वहां के हिन्दूओं के धार्मिक स्थलों की लगातार की जा रही तोड़फोड़ से उपजे आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। अररिया जिले में भी इसका लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी सिलसिले में गुरूवार की शाम विश्व हिंदू परिषद अररिया की ओर अररिया आरएस में गायत्री मंदिर से रेणु चौक तक नारेबाजी करते हुए आक्रोश मार्च निकाला गया। इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार रोकने की मांग की गयी। इस मौके पर बांग्ला सरकार की प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया। विरोध मार्च में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष विजय देव, जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार, नगर अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, अररिया नगर परिषद उपाध्यक्ष गौतम साह, छोटेलाल गुप्ता, शंकर ओझा, निर्मल साह, विशाल भगत, घन...