एटा, दिसम्बर 28 -- जलेसर। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा, हिंदू दीपदास की हत्या के विरोध में नगर में दो स्थानों पर बांग्लादेश प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के दौरान हिन्दूवादी संगठनों ने जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी की। देश के प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार रोकने को आवश्यक कदम उठाये जाने को मांग की। प्रातः 11 बजे भारतीय जनता युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में भाजपाई पदाधिकारी, कार्यकर्ता मोहल्ला हथौड़ा से जुलूस निकालकर तोप चौराहे पर पहुंचे। जहां पर हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बाग्लादेश के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। उसके बाद बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला फुंका। पुतले को दहन से पूर्व जूते की माला पहनाकर मालिश की। फिर आग लगा...