नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाने की खबरों पर भाजपा ने आक्रोश जताया है। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार को इसे लेकर पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों पर निरंतर हमले सभी भारतीयों को चिंतित कर रहे हैं। हिंदू समुदाय पर लक्षित हमलों ने भारत के अंदर भी हिंदुओं को गहराई से आहत और क्रोधित किया है, जिससे देश भर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इंडिया गठबंधन ने संभवतः सनातन धर्म के उन्मूलन को अपना आदर्श बना लिया है।' सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल सरकार और बंगाल पुलिस की ओर से आज पश्चिम बंगाल में हिंदू संगठनों के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ की गई बर्बर कार्रवाई की कड़ी निंदा ...