नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- बांग्लादेश में 12 फरवरी 2026 को आम चुनाव होने हैं। उसी दिन एक जनमत संग्रह भी होगा। चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 29 दिसंबर 2025 है। नामांकन पत्रों की जांच 30 दिसंबर से शुरू होगी, जो जनवरी तक चलेगी। इस बीच, बांग्लादेश वर्कर्स पार्टी ने बिगड़ती कानून-व्यवस्था, राजनीतिक दबाव और निष्पक्ष चुनाव के अभाव का हवाला देते हुए देश के आगामी 13वें राष्ट्रीय चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। यह निर्णय पार्टी की केंद्रीय समिति द्वारा पारित प्रस्ताव के बाद लिया गया और एक आधिकारिक बयान के माध्यम से इसकी जानकारी दी गई। पार्टी ने कहा कि उसने पहले ही चुनाव लड़ने की योजना बनाई थी, क्योंकि उसे भयमुक्त वातावरण, सभी राजनीतिक दलों के लिए समान अवसर तथा मतदाताओं, उम्...