कटिहार, दिसम्बर 26 -- कटिहार, एक संवाददाता। भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में बीते कई वर्षों से जारी राजनीतिक अस्थिरता की आड़ में अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। एबीवीपी कटिहार पश्चिम के कार्यकर्ताओं ने राजनगर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए विरोध मार्च निकाला और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नारेबाजी की। एबीवीपी ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सहित वैश्विक समुदाय से मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की अपील की। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि अत्याचारों पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन को और व्यापक एवं उग्र रूप दिया जाएगा। प्रदर्शन में प्रांत उपाध्यक्ष विनय कुमार पांडे, प्रा...