प्रयागराज, जनवरी 28 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बांग्लादेश में लगातार हिन्दुओं के खिलाफ हो रही हिंसा अब बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। साधु संत इस पर गंभीर हैं। बुधवार को चरखी दादरी शिविर में संत सम्मेलन का आयोजन हुआ। जहां पर संतों ने बांग्लादेश हिंसा पर केंद्र सरकार से मिलने और उचित कार्रवाई के लिए कदम उठाने का निर्णय लिया है। पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम ने कहा कि यह एकदम उचित है। विश्व में जहां भी हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है, उस पर हमें दु:ख है। बांग्लादेश मामले में केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए। संतों ने यूजीसी के नए नियम पर भी चिंता जाहिर की। कहा कि इस कानून से समस्या बढ़ेगी और भेदभाव होगा। इससे सामान्य वर्ग के छात्रों को अनुचित रूप से प्रताड़ित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...