नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- श्रीलंका को बांग्लादेश के हाथों एशिया कप 2025 सुपर-4 के पहले ही मैच में उलटफेर का सामना करना पड़ा। ग्रुप स्टेज में जिस श्रीलंकाई टीम की वजह से बांग्लादेश ने सुपर-4 का टिकट हासिल किया, उसी ने पहले मैच में उन्हें पटखनी दे दी। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश के सामने 169 रनों का टारगेट रखा था। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका 190 के स्कोर तक पहुंच सकता है, मगर मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद के 19वें औवर 20वें ओवर ने मैच का रुख ही पलट दिया। यह दो ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुए। बांग्लादेश ने इस स्कोर को 4 विकेट रहते हासिल कर लिया। यह भी पढ़ें- BAN की जीत बनेगी बाकी टीमों के लिए नासूर? बिगाड़ सकती है IND-PAK व SL का समीकरण श्रीलंकाई कप्तान चारिथ असलंका और बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने भी इन दो ओव...