फिरोजाबाद, जनवरी 15 -- जनपद के शिकोहाबाद में अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओ की हत्या की हत्या पर सवाल उठाने वालों को पहले अपने देश, प्रदेश में हर रोज होने वाली दलित, पिछड़े एवं आदिवासी की हत्या पर आवाज उठानी चाहिए, लेकिन हमें अपने देश में मारे जा रहे लोगों की कोई चिंता नहीं है। शिकोहाबाद में एक स्वागत समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि मेरठ में दलित महिला की हत्या कर उसकी बेटी का अपहरण कर लिया। कुशीनगर में सोनू को जिन्दा जला दिया गया। देश प्रदेश में दलित पिछड़े आदिवासी मारे जाते हैं वहां सरकार का ऐसे लोगों को संरक्षण मिलता है। हिन्दू के नाम पर रोटियां सेकना बंद करें। देश प्रदेश में दलित पिछड़ों की हत्या पर रोक लगाएं, तब बांग्लादेश के हिन्दुओं की बात करें। राहुल गांधी के राम मंदिर जान...