ढाका, दिसम्बर 29 -- Bangladesh News: पड़ोसी देश बांग्लादेश में बिगड़ते हालात के बीच 17 साल बाद वतन लौटे पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान ने देशवासियों को शांति स्थापित करने का भरोसा दिलवाया है। चुनावों से पहले सियासी मैदान में उनकी एंट्री सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बीच तारिक रहमान ने सोमवार को चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। बता दें कि बांग्लादेश में चुनावों के लिए 12 फरवरी को चुनाव की तिथि निर्धारित की गई है। डेली स्टार की रिपोर्ट के एक रिपोर्ट के मुताबिक तारिक रहमान के नामांकन पत्र पार्टी नेताओं ने सोमवार को दाखिल किए हैं। BNP अध्यक्ष के सलाहकार, अब्दस सलाम और बांग्लादेश डॉक्टर्स एसोसिएशन (DAB) के मुख्य सलाहकार फरहाद हलीम डोनर ने तारिक रहमान की ओर से नामां...