भागलपुर, दिसम्बर 25 -- प्रखंड के शेरमारी बाजार में बांग्लादेश में दलित हिंदू दीपू दास की नृशंस हत्या के विरोध में सत्य सनातन भारत के बैनर तले प्रतिवाद मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व अध्यक्ष रत्नेश पांडे ने किया। मार्च शेरमारी चौराहा से शुरू होकर बाजार, स्टेशन चौक, पेट्रोल पंप और उल्टापुल होते हुए सुंदरपुर पहुंचा और वापस चौराहे पर समाप्त हुआ। यहां बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद युनुस के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और जमकर नारेबाजी की गई। मार्च में अमित कुशवाहा, मुनिलाल, विजय राय, हरेराम शर्मा, सचिन पांडे, अशोक पांडे सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...