सिद्धार्थ, दिसम्बर 26 -- डिड़ई। क्षेत्र के डिड़ई चौराहे पर गुरुवार को हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने बांग्लादेश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों और वहां अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ ही बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मो. यूनुस का पुतला फूंककर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय के साथ हो रही घटनाओं पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संज्ञान लिया जाना चाहिए। उन्होंने भारत सरकार से इस मुद्दे पर कूटनीतिक हस्तक्षेप की भी मांग की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदू उत्पीड़न को अब इस देश के युवा बर्दाश्त नहीं करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...