ढाका, दिसम्बर 22 -- बांग्लादेश में बीते सप्ताह भीषण हिंसा का दौर फिर से देखने को मिला। छात्र नेता और इंकलाब मंच से जुड़े शरीफ उस्मान हादी का बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर कत्ल कर दिया था। इससे देश में हिंसा भड़क उठी और लोग सड़कों पर उतर आए। यही नहीं इस दौरान बांग्लादेश के नामी अखबार द डेली स्टार को भी आंदोलनकारी भीड़ ने घेर लिया और उसे आग के हवाले कर दिया। इस दौरान दफ्तर में मौजूद 25 पत्रकार एक तरह से बंधक बन गए और बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला जा सका। ऐसी ही घटना प्रथम आलो अखबार के दफ्तर में भी हुई। इसके बाद भी डेली स्टार ने सरकार को आईना दिखाया है। अखबार के संपादक महफूज अनाम ने रविवार को एक आयोजन के दौरान बांग्लादेश की सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब लोग विपक्ष में होते हैं तो उनके मीडिया के साथ अच्छे रिश्ते रहते हैं, लेक...