मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 26 -- छत्रपति शिवाजी सेना के बैनर तले सैकड़ों युवाओं ने बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की नृशंस हत्या के विरोध में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौड़ को सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय अर्चित आर्य के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने नगर क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन करते हुए इस घटना को मानवता पर कलंक बताया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध नारेबाजी की। बाद में नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए राष्ट्रपति से बांग्लादेश सरकार पर दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई , भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के तत्काल निष्कासन,भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की राष्ट्रीय सुरक्षा...