मेरठ, दिसम्बर 27 -- सरधना। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही घटनाओं और बढ़ती हिंसा के विरोध में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने रामलीला ग्राउंड से देवी मंदिर तक विरोध मार्च निकाला और बांग्लादेश का पुतला जलाकर रोष प्रकट किया। कार्यकर्ता रामलीला मैदान में एकत्र हुए और वहां से विरोध मार्च निकालते हुए अशोक स्तंभ, बलिदान द्वार, गुजरान गेट होते हुए महादेव देवी मंदिर चौराहे पर पहुंचे। यहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए पुतला जलाकर विरोध दर्ज कराया। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदू समाज स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है। आरोप लगाया कि धार्मिक स्थलों, प्रतिष्ठानों, महिलाओं तथा संपत्तियों को निशाना बनाया जा रहा है। विहिप ने बांग्लादेश प्रशासन से हिंसा पर...