हाथरस, दिसम्बर 28 -- पुरदिलनगर: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे कथित बर्बर हमलों और मयमनसिंह में युवक दीपू चंद्र दास की वीभत्स मॉब लिंचिंग के विरोध में रविवार को पुरदिलनगर में जोरदार प्रदर्शन किया गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ समस्त सनातनी संगठनों के युवाओं ने कन्या इंटर कॉलेज पर एकत्र होकर मुख्य बाजार होते हुए नगर के अम्बेडकर तिराहे तक विरोध मार्च निकाला। इस दौरान बांग्लादेश सरकार और वहां के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और अम्बेडकर तिराहे पर बांग्लादेश का पुतला दहन किया गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सक्सेना ने कहा कि बांग्लादेश में ईशनिंदा के नाम पर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। कहीं पेड़ों से लटकाकर जिंदा जलाने तो कहीं मंदिरों और ...