वाराणसी, दिसम्बर 27 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों और युवा दीपू दास की नृशंस हत्या के विरोध में शुक्रवार को काशी का संत समाज सड़क पर उतर पड़ा। काशी संत समाज के बैनर तले आयोजित विशाल पदयात्रा और विरोध सभा में संतों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की पुरजोर मांग उठाई। विरोध प्रदर्शन की शुरुआत रथयात्रा चौराहे से हुई, जहां से संतों ने पैदल मार्च किया। हाथों में दीपू दास की न्याय की मांग वाली तख्तियां लिये संतों का यह समूह सनातन धर्म के जयघोष और आक्रोश भरे नारे लगाता दशाश्वमेध घाट पहुंचा। दशाश्वमेध घाट पर आयोजित विरोध सभा को महामंडलेश्वर स्वामी प्रणव चैतन्यपुरी, ब्रह्मचारी दिव्य चैतन्य महाराज, स्वामी जितेन्द्रानंद, स्वामी राधवानन्द, स्वामी अनघानंद, स्वामी बाल...