हरदोई, दिसम्बर 22 -- कछौना। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कस्बे के चौराहे पर बांग्लादेशी सराकर समेत आतंकियों का पुतला फूंका है। इस दौरान बंगलादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार का विरोध जताते हुए कार्यकर्ताओं ने कस्बे में पैदल मार्च भी निकाला। पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ आये दिन हो रही हिंसा व उत्पीड़न के विरुद्ध वीएचपी व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कस्बे में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ता बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करने की दिशा में भारत सरकार से आवश्यक कदम उठाने की गुहार लगायी। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि भारत सरकार को कूटनीतिक स्तर व अंतरराष्ट्रीय मंचों के माध्यम से बांग्लादेश सरकार को इस दिशा में कड़े कदम उठाने को मजबूर करना चाहिए। ताकि पीड़ित हिंदू ...