नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- लिटन दास की अगुवाई में बांग्लादेश की टीम ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका को पटखनी देकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। श्रीलंका एशिया कप 2025 में उन दो टीमों में थी जिन्हें ग्रुप स्टेज में कोई हरा नहीं पाया था। बांग्लादेश ने यहां ना सिर्फ श्रीलंका से ग्रुप स्टेज की हार का बदला लिया है, बल्कि आगामी मैचों से पहले बाकी टीमों के लिए भी परेशानी खड़ी कर दी है। उनकी यह जीत भारत, पाकिस्तान और खुद श्रीलंका के लिए नासूर बन सकती है। बता दें, श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश को 169 का टारगेट दिया था, जिसे टीम ने 4 विकेट रहते चेज कर लिया। यह भी पढ़ें- गांगुली-भज्जी नहीं.मिथुन मन्हास बन सकते हैं BCCI के नए अध्यक्ष; जानें कौन हैंश्रीलंका की वजह से ही सुपर-4 में पहुंचा था बांग्लादेश बांग्लादेश ने ग्रुप ...