सहारनपुर, दिसम्बर 30 -- जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने बांग्लादेश की हालिया हिंसा और भारत में मुसलमानों के साथ हो रही मॉब लिंचिंग की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि इंसानियत और इस्लामी शिक्षाओं के खिलाफ है और ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। साथ ही मदनी ने भारत में ईसाई और मुसलमानों पर हुई हिंसा को लेकर सरकार और मीडिया पर सवाल उठाया है। अरशद मदनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'बांग्लादेश में जो कुछ हुआ, वह बहुत ही बुरा हुआ। यह केवल एक हत्या नहीं, बल्कि हैवानियत और दरिंदगी की इंतिहा है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। इस्लाम इसकी कतई, कतई अनुमति नहीं देता। जिन लोगों ने ऐसा किया है, उन्होंने न केवल इस्लामी शिक्षाओं का उल्लंघन किया है, बल्कि इस्लाम को बदन...