महाराजगंज, दिसम्बर 22 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। बांग्लादेश में एक हिन्दू युवक की निर्मम हत्या के विरोध में सोनौली के रामजानकी मंदिर परिसर में हिन्दू संगठनों के लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने घटना को मानवता पर कलंक बताते हुए बांग्लादेश सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं वहां की कानून-व्यवस्था और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने भारत सरकार से भी इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे महंत शिव नारायण दास ने कहा कि बांग्लादेश सरकार को हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चा...