औरंगाबाद, दिसम्बर 28 -- बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास नाम के युवक को जलाने की घटना के विरोध और अन्य मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में रविवार को प्रदर्शन किया गया। स्थानीय लोगों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया। औरंगाबाद के धर्मशाला मोड़ से यह प्रदर्शन निकाला गया जो बाजार का भ्रमण करते हुए औरंगाबाद, रमेश चौक पर पहुंचा। हिंदुओं पर अत्याचार बंद करने, औरंगाबाद में गौ हत्या पर रोक लगाने, बांग्लादेशियों को वापस भेजो जैसे नारे लगाए गए। इस प्रदर्शन में मुखिया सुजीत सिंह, जितेंद्र सिंह परमार, डॉ संत प्रसाद, अनीता सिंह, मोहित कुमार, शुभम सिन्हा, शशांक कुमार, अमन कुमार, विकास कुमार बारूद, सुबोध कुमार, रजनीश कुमार, रंजीत कुमार, सौरभ सिन्हा आदि शामिल थे। मुखिया सुजीत सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में एक युवक को जिंदा जला दिया गया। इतना ही नहीं वहां हिंदुओं पर ह...