लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 22 -- लखीमपुर।सोमवार को जिले के विभिन्न हिंदू संगठनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसक घटनाओं के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया। संगठनों के प्रतिनिधियों ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपते हुए केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी), बजरंग दल और अन्य स्थानीय हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता शामिल थे। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हाल के दिनों में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ते हमले, मंदिरों पर तोड़फोड़ और महिलाओं के अपहरण जैसी घटनाएं चिंताजनक हैं। संगठनों का आरोप है कि बांग्लादेश सरकार इन घटनाओं को रोकने में नाकाम रही है, जिससे हिंदू अल्पसंख्यक खतरे में हैं।प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से अपील की कि इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्...