बरेली, दिसम्बर 25 -- नवाबगंज। बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या से नाराज एक युवक ने अपने साथी के साथ बांग्लादेश का पुतला फूंक दूसरे धर्म पर आपत्तिजनक टिप्प्णी की। साथ ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे गुस्साए दूसरे समुदाय के लोगों ने वायरल वीडियो में आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ ही गाली गलौज करने वाले युवक को रास्ते मे घेरकर उसकी पिटाई की। युवक के भाई की ओर से आठ नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना नवाबगंज में दर्ज कराई गई है। वहीं फूतला फूंकने के दौरान धार्मिक टिप्पणी व गाली गलौज करने वाले युवकों के खिलाफ भी थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने युवक से मारपीट करने वाले छह लोगों को पकड़ लिया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के खतौआ गांव के विनोद कुमार ने बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में मंगलवार को अपने...