सोनभद्र, दिसम्बर 27 -- अनपरा,संवाददाता। बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास की निर्मम हत्या से स्थानीय जनता में उबाल आ गया। महावीर चौक अनपरा बाजार में भाजपाइयों की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन किया गया। आक्रोशित लोगों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बांग्लादेश का झंडा व यूनुस खान का पुतला दहन किया। बांग्लादेश मुर्दाबाद -यूनुस खान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित हो। बांग्लादेश में हिंदू खतरे में हैं तो उन हिंदू परिवारों को भारत शरण दी जाये। जिहादी मानसिकता वाली बांग्लादेश सरकार को कड़ी चेतावनी दी जाए, ताकि भविष्य में किसी भी हिंदू परिवार को ऐसी घटनाओं का सामना न करना पड़े। इस दौरान जिलाकार्यसमिति सदस्य संजय तिवारी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष ...