बुलंदशहर, दिसम्बर 28 -- बांग्लादेश में हिंदू पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूंक आक्रोश जताया। कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने हेतु ठोस व प्रभावी कदम उठाने की मांग की।प्रदर्शन में ऋषभ, देव,गोलू, रितेश, मनोज, प्रिंस, प्रदीप, कर्मवीर, चिंटू, सौरव, सनी, ऋतिक, ध्रुव, आकाश, बिरजू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए अंतरराष्ट्रीय मंच पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा उठाने की मांग की।वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमलों को तत्काल रोका जाना चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। इस मौके पर विभिन्न हिंदूवादी संगठनों की सहभागित...