रामपुर, दिसम्बर 22 -- बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में रविवार को हिन्दू युवा वाहिनी ने दढ़ियाल शिव मंदिर रामलीला मैदान में प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष सुमेश गुप्ता ने बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा की मांग उठाई। भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की। जिला संगठन मंत्री विजय पाल सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार गंभीर चिंता का विषय हैं। उन्होंने मांग की कि भारत सरकार इस मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराए। उन्होंने कहा कि यदि हालात सामान्य नहीं होते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री के माध्यम से पीड़ित हिंदुओं को भारत लाने की दिशा में ठोस पहल की जानी चाहिए, ताकि उन्हें सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिल सके। इस मौके पर जिला कोषाध्यक...