विकासनगर, जुलाई 12 -- ऑपरेशन कालनेमि के तहत गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक बाबा रुकम उर्फ शाह आलम सहसपुर क्षेत्र में गूंगा बनकर रह रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह वह लगभग एक वर्ष पूर्व घर से नाराज होकर बांग्लादेश बॉर्डर की तरफ आ गया था। वहां से रास्ता भटक कर भारत में प्रवेश किया कुछ समय कोलकाता बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के आस पास रहा। कुछ दिनों पहले ही वह देहरादून आया था। किसी को कोई शक न हो इसलिए वह यहां भी गूंगा बनकर रह रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ पासपोर्ट और विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर बांग्लादेश भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। विदित है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने ढोंगी बाबाओं के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि अभियान शुरू किया है। अभियान के प्रथम दिन ने सहसपुर पुलिस ने चोरखाला से एक बाबा को पकड़ा था, जो काले कपड़े पहने अर्ध नग्न...