मथुरा, मई 27 -- कांग्रेस कमेटी की सभा मंगलवार को पलिया वाली धर्मशाला में हुई, जिसमें बांकेबिहारी कॉरिडोर बनाने को किये जाने वाले अधिग्रहण की कार्रवाई का विरोध किया गया। वक्ताओं ने कॉरिडोर के फैसले को सरकार का तुगलकी फरमान करार दिया। सभा में पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि किसी भी स्थिति में बिहारीजी मंदिर का अधिग्रहण नहीं होना चाहिये, यह गुसाईंयों का निजी मंदिर है। सरकार जबरदस्ती हिन्दुओं को डराकर उन्हीं का वोट लेती है और फिर उन्हीं का शोषण करती है। इनकी ये दमनकारी नीति जनता अब समझ चुकी है। पूर्व जिलाध्यक्ष सोहन सिंह सिसोदिया ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग सिर्फ पाखंड करते हैं। उन्होंने सभी साधु-संतों और बृज़वासियों से अधिग्रहण के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...